●कांग्रेस की आयरन लेडी शिला दीक्षित का अकस्मात निधन
●शोक की लहर
(कमल शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
—-20जुलाई 2019
ब्यूरो रिपोर्ट: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शिला दीक्षित अब नही रही वो 81 साल के थे,
(फोटो: पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित फाइल फोटो)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी तबियत खराब होने के कारण उन को दिल्ली स्थित एक अस्पताल में दाखिल किया गया था लेकिन तबियत में सुधार न होने के के कारण उनका अकस्मात निधन हो गया है इस खबर आने से शोक की लहर छा गई है शिला दीक्षित के निधन पर सभी राजनीतिक संगठनों एवं राजनेताओ ने शोक प्रकट किया है,
●आयरन लेडी थी शिला दीक्षित: शिला दीक्षित वर्तमान में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष थी पंडित जवाहरलाल नेहरू इंद्रा गांधी राजीव गांधी के समय से कांग्रेस के वफादार नेताओं में एक थी नेहरू गांधी परिवार की विश्वास पात्र रही है, अपने कार्यकाल में शिला दीक्षित ने विकास को आगे बढ़ाने में और संगठन की मजबूती के लिए बहुत काम किया है कांगेस के कठिन समय मे शिला दीक्षित कांग्रेस के साथ हमेशा खड़ी रही है शिला दीक्षित को आयरन लेडी के नाम से भी पुकारा जाता है, शिला दीक्षित के निधन से राजनीति की दुनिया मे भारी नुकसान पहुचा है जानकारों का मानना है ऐसी महिला नेता कभी कभार पैदा होती है जिस का नुकसान पूरे राष्ट्र को होता है, उधर देश और प्रदेश सहित सभी जिला तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्तओं और कांग्रेस परिवारों ने शिला दीक्षित के अकस्मात निधन पर शोक प्रकट किया है, ■■■
■भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता नरेश दास्टा ने अपने संदेश में शोक प्रकट किया है उन्होंने cnbन्यूज़4 को ट्वीट कर कहा●
- बहुत दुखदपूर्ण घटना #दिल्ली की पूर्व *मुख्यमंत्री* आदरणीय श्रीमति *शीला दिक्षित* जी के *निधन* पर अपनी संवेदना प्रकट करता हूं व , परमपिता परमात्मा इस पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।【नरेश दासटा】