कुपवी में विधि एवं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में लगा जनमंच 14 पंचायत के लोगो ने लिया भाग

(कमल शर्मा)

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

— 7 जुलाई 2017

चौपाल की कुपवी तहसील में जनमंच कार्यक्रम आयोजित

■दुर्गम क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगो ने रखी समस्याएँ
■85 शिकायतों पर कार्यवाही  लोगो ने रखी अपनी समस्याए
■  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यकम पर राशि प्रदान
 चौपाल: चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र कुपवी में प्रदेश सरकार का15वा जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि  शिक्षा एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की इस मौके मंच पर कुपवी क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगो ने 85 शिकायते मंच पर पेश की जिस में सब से ज्यादा शिकायते बिजली और पानी को ले कर थी लोगो ने राजस्व विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग एवं लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित मामले भी मंच पर उठाए  शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज ने समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी 85 शिकायतों पर कार्यवाही की  सम्बंधित विभाग को तुरंत प्रभाव से जनसमस्याओं के निपटारा करने के आदेश दिए
इस मौके बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री ने 28कन्याओं को 12 , 12000, हजार की राशि प्रदान की तथा 6 मास की हो चुकी कन्या को अन प्राशन भी करवाया ।इस मौके मंच पर डीसी शिमला अमित कश्यप, प्रदेश  भाजपा मीडिया प्रभारी शशि दत्त शर्मा , एसडीएम चौपाल अजीत भारद्वाज, डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा, आई सीडीएस विभाग की जिला अधिकारी ईरा तंवर, सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
■ नही आ पाए चौपाल विधायक
 ●चौपाल के विधायक बालवीर वर्मा के सगे सम्बन्धी उनके चाचा राम वर्मा का अकस्मात निधन हो जाने के कारण विधायक जन मंच कार्यक्रम में हिस्सा नही ले सके■

Check Also

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न’ Cnbnews4himachal.com …