चौपाल/सराह:पंकज था गायब मिल गया, कार हादसा3 घायल

■पंकज के लौटने से घर मे खुशी लौट आई। मिसिंग था पंकज
(संजीव शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
—2जुलाई 2019
सराह(चौपाल) चौपाल की ग्राम पंचायत सराह के धकवना गांव का पंकज जंगल में बकरियां चुगाने के लिए जाने के बाद अचानक गायब हो गया था

गांव के लोगों ने पंकज को हर जगह ढूंढा तलाशा लेकिन कहीं दूर तक जब उसका पता नहीं चला तो परिवार वालों ने पंकज के अचानक गुम होने का मामला चौपाल पुलिस और सिरमौर जिला के सीमांत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा ली पंकज के पिता रमेश कुमार ने बताया अपने बेटे को जंगल में पूरी रात ग्रमीणों के साथ ढूंढते रहे और फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल की जिस के असर से उनका बेटा सिरमौर के शिलाबाग में किसी ने देखा फ़ोटो से मिलती शक्ल मिला कर सूचना दी उसी आधार पर पंकज को वापस लाने मे कामयाबी मिली पंकज के मिलने से घर मे खुशी लौट आई है। माता पिता ने पंकज से पूछने की कोशिश की लेकिन पंकज इस बारे में कुछ नही बता रहा है■■■■■■■■■

■■■चौपाल सराह रोड़ पर कार गिरी■■■■तीन घायल

सराह (संजीव)सीएनबी4: चौपाल मुख्यालय से 24 किमी दूर सराह में एक मारुति कार एचपी13/3776  गहरे नाले में जा गिरी जिस में सवार तीन लोग घायल  हो गए है,  जिन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है, मारुति कार सराह से चौपाल की तरफ आ रही थी, घायलों की शिनाख्त संदीप पुत्र मंगतराम ग्राम  शिली पुलबाहल, संजू पुत्र सूरत राम पुलबाहल, प्रमोद पुत्र बालकराम ग्राम जोड़ना   पुलबहाल शामिल है दुर्घटना के कारण का पता ये ही चल रहा है वहाँ पर सड़क तंग है सड़क सी टर्न में है  स्थानीय लोगों ने वाहन को गिरते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को वहां से बाहर निकाला और सड़क पर लाकर अस्पताल तक पहुंचाया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है । स्थानीय लोगों ने अपना गुस्सा लोक निर्माण विभाग पर उतारा है कहा धवास कैंची से लेकर सराह तक खतरनाक स्थानों पर बाहर की तरफ कोई भी क्रेश बेरियर नही लगे है और गौर रहे इस स्थान पर पहले भी हादसा हो चुका है लेकिन समय बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस खतरनाक जगह पर बाहर को कोई क्रेश बेरियर अभी तक नही लगाया है ///////——-

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …