मंत्री ठाकुर महेंद्र ने चौपाल में किया शिलान्यास 25 लाख की लागत से बनेगा हैल्थ क्लिनिक प्लांट

●चौपाल में स्थापित होगा सॉयल टेस्टिंग     हैल्थ क्लिनिक प्लांट

(कमल शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
—– 1 जुलाई 2019
●चौपाल: हिमाचल प्रदेश में ठाकुर जयराम के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार आम लोगो को स्वच्छ जल पिलाए जाने के लिए बचनबद्ध है

ये शब्द  बागवानी व सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री  ठाकुर महेंद्र सिंह ने चौपाल में  “सॉयल टेस्टिंग हेल्थ क्लिनिक प्लांट “के शिलान्यास करने के मौके पर कहे । ठाकुर महेंद्र सिंह ने चौपाल में 25 लाख की लागत बनने वाले  हेल्थ क्लिनिक प्लांट की आधारशिला रखी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि  सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरु करें मोहेंद्र सिंह  ने कहा कि बागवानी विभाग और कृषि विभाग के पास चौपाल में सैंकड़ों बीघा जमीन है उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के साथ यहाँ की भविष्य की योजनाओं को ले कर विचार विमर्श करके विधायक द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार रेडीमेड 25 हजार लीटर के तिरपाल के पानी के टैंक को बागवानी और कृषि के क्षेत्र में इंट्रोड्यूस करने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री के साथ इस परियोजना को लेकर भी विचार विमर्श चला हुआ है सरकार के निर्णय के बाद इस सुविधा को आम बागवान और कृषि उत्पादको के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा जिसकी कीमत काफी कम है और इस टैंक का वजन भी 35 किलो के करीब करीब का है  ठाकुर महेंद्र सिंह ने यहां यह जानकारी भी दी
उन्होंने चौपाल में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखे स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए भंडारण टैंक की सफाई  तथा सोर्स टैंक की सफ़ाई का ध्यान रखे उहोंने कहा जल ही जीवन है सभी जल का सदुपयोग करे, उन्होंने चौपाल क्षेत्र के प्रति अपनी भावना ब्यक्त करते हुए 1997 – 1998  का पुराना जिक्र करते हुए कहा की तब पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते समय एक ही दिन में 12 पुलों का चौपाल क्षेत्र में इनॉग्रेशन किया था इसलिए चौपाल से पुराना नाता है उन्होंने अधिकारियों को यह भी आदेश दिए जिन योजनाओं को यहां पर इस वक्त कह दिया है उसे तुरंत प्रभाव से पूरा करें कहा की जब वे इस रास्ते से कुपवी जाएंगे तो वह यहां कहीं गई योजनाओं को (पूरा) कंप्लीट देखना  चाहते हैं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए इस मौके विधायक बलवीर वर्मा,  प्रदेश भाजपा मीडिया प्रवक्ता शशि दत्त शर्मा,  एसडीएम चौपाल  अजीत भारद्वाज  डीएफओ चौपाल जंग वीर सिंह ,एक्सइन पीडब्लूडी के पोल ,चौपाल भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष एल एस पोटन,  भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रमला रानटा, चौपाल महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी रेखा मनसाईक, व सभी सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …