(कमल शर्मा/ डीडी जंसटा)
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
—1 जुलाई 2019
●चौपाल में खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न कबड्डी में चंडीगढ़ ट्राफी ले गया
●वॉलीवाल में पंजाब पुलिस ने अपना दबदबा बनाए रखा,
चौपाल : चौपाल में चूड़ेश्वर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि सिंचाई जनस्वास्थ्य एवं बागवानी मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने की
इस मौके उन के साथ विशेष अतिथि के रूप में चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वह अनूप चौहान समारोह में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि का यहाँ चौपाल पहुचने पर फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया गया, इस मौके सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल , की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के समक्ष लोक नृत्य पेश किया, समारोह के दूसरे दिन भारत पब्लिक स्कूल और आईटीआई की छात्राओं ने भी लोक नृत्य पेश किया।
●कबड्डी में चंडीगढ़ असोसिएशन ट्रॉफी ले गया कबड्डी के मुख्य मुकाबले में दूसरे स्थान पर सोनीपत रही इस प्रतियोगिता में उत्तरी भारत की कबड्डी की आठ टीमों ने भाग लिया और वॉलीबॉल की छः टीमो ने भाग लिया, बॉलीवाल के मुकाबले में उत्तर रेलवे और पंजाब पुलिस फ़ाइल में पहुची वेस्ट ऑफ फाइव के मुकाबले में उत्तर रेलवे,पहला सेट 32 अंक के स्कोर पर जीता ,पंजाब पुलिस ने 31 अंक लिए वही इसी कड़ी में दूसरा सैट, पंजाब ने जीता 25 अंक लिए ।रेलवे ने22 अंक लिए ,3 अंको की बढ़त से सैट जीत लिया, तीसरे सैट के मुक़ामले में पंजाब पुलिस ने रेलवे से ये मैच 2 अंक की बढ़त के साथ जीता पंजाब के अंक रहे तीसरे सैट में25 और उत्तर रेलवे के अंक रहे 23, चौथे सैट के मुकाबले में पंजाब पुलिस ने अपना जोहर दिखा कर प्रतियोगिता को तीन एक से जीत लिया पंजाब पुलिस ने 25 अंक ले कर 7 अंको से मैच जीत लिया उत्तर रेलवे ने 18 अंक लिए बेस्ट ऑफ फाइव के इस मुकाबले में चार मैच के अंदर ही प्रतियोगिता को पंजाब पुलिस ने जीत लिया वॉलीबॉल की ट्रॉफी पंजाब पुलिस ले गई ——
इस मौके मुख्य अतिथि ठाकुर मोहेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली मर्तबा हुआ है लोगों ने लोक सभा चुनाव में पूरे प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों में जबरदस्त बढ़त दी है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार जनता की दृष्टि में खरी उत्तरी है। ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में पिछली सरकार ने अनदेखी की है, रिक्क्त पदों को चौपाल में भरा जाएगा, एस एम एस की पोस्ट भरी जाएगी, कहा विभाग से रैशनेलाइजेशन,की फाइल मांगी है, कैबिनेट से स्वीकृति करके चौपाल में पद सृजित किए जाएगे। उन्होंने कहा1134 करोड़ का प्रोजेक्ट वर्ड बैंक से बागवानी के लिए स्वीकृत करवाया जा चुका है, उन्होने विभाग को निर्देश दिए बागवानों से डिमांड ले उन को कितने सेब के पौधों की जरूरत है। उन्होंने कहा पौधे काफी है 400 के पौधे की किमत 200 की गई है, उन्होंने चौपाल में अढ़ाई लाख लीटर पानी की खपत का टैंक तुरन्त प्रभाव से चौपाल में बनाने के निर्देश दिए। कहा लोगों को पीने के पानी की कमी नही आने दी जााता मंच पर विधायक बलवीर वर्मा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शशि दत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, एसडीएम अजीत भारद्वाज, डीएफओ जंगवीर सिंह,डीएम चौपाल, एसई आईपीएच, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी और आईपीएच प्रिंसिपल हरि शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रमला रानटा, मोहन केसटा,
रेखा मनसाईक उषा गाजटा
ठाकुर सीता राम, सुरेंद्र चौहान, यशपाल ठाकुर, जोध राम भीखटा सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे,
फोटो : चौपाल में प्रतियोगिता के मौके