चौपाल में नाईट शो स्थानीय कलाकारों के नाम प्रताप शर्मा ने किया मुख्य अतिथि को सम्मानित

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

(डीडी जंसटा/ कमल शर्मा )

–30जून2019
■चौपाल में नाईट शो स्थानीय कलाकारों के नाम
■डीएसपी संतोष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
 ■ थाना पंचायत के प्रधान प्रताप  शर्मा ने स्मृति चिन्ह दे कर मुख्य अतिथि को किया सम्मानित
फ़ोटो: ठाना पंचायत के प्रधान प्रताप शर्मा स्मृति चिह्न देते समय
  ●चौपाल: चौपाल मुख्यालय के ऐतिहासिक ग्राउंड में चूड़ेश्वर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता के इस अवसर पर संस्कृतिक  संध्या का आगाज किया गया इस मौके पहली संध्या के मौके चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की क्लब ने वाद्ययंत्रों के साथ भब्य स्वागत किया इस मौके क्लब की तरफ से क्लब के महा सचिव ग्राम पंचायत थाना के प्रधान प्रताप शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट करके मुख्य अतिथि को सम्मानित किया
  इस मौके क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने यहाँ प्रस्तुति दे कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया चौपाल के नामी कला कार रिंकू राजपूत ने अपनी पहाड़ी और पंजाबी पर अपनी कला का रंग बिखेरा वही ग्राम पंचायत थाना के उभरते युवा कलाकार राहुल बेस्टा ने पहाड़ी नटी लगा कर पंडाल में बैठे लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वही ग्राम पंचायत चांजु के नामी कला कार मृदुल नेगी ने पहाड़ी  नृत्य के साथ नटी पर अपनी  कला का रंग बिखेरा वही देइया के प्रसिद्ध गायक कलाकार बेबी ननटा ने अपनी नाटियों की झड़ी लगा कर यहाँ खूब वही वही लूटी , नामी कलाकार देवेंद्र चौहान, काकू ठाकुर और सुरेखा
बरसानटा ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति के साथ यहाँ खूब मनोरंजन किया तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इन की प्रस्तुति से यहाँ का माहौल हमारा पहाड़ हमारी सस्कृति हो गया। मुख्यअतिथि डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने अच्छी प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों को बधाई दी। यह कार्यक्रम 3 दिन चलेगा रविवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा करेगे और अंतिम दिन एक जुलाई को  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर मोहेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
फोटो: मुख्य अतिथि संतोष शर्मा का भब्य स्वागत

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …