चौपाल स्टार नाईट पहली संध्या रही स्थानीय कलाकारों के नाम

 

चौपाल 29 जून 2019

(डीडी जंसटा)

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल

चौपाल(डीडी ) 29जून 2016

चौपाल में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रविंदर चंदेल ने प्रधान पर लगाए आरोप

फोटो: प्रैस वार्ता, पूर्व पुलिस अधिकारी रविंदर चंदेल

चौपाल: चौपाल में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रविंदर चंदेल ने चौपाल में एक प्रैस वार्ता की और इस मौके उन्होंने  ग्राम पंचायत थाना के प्रधान पर कई गम्भीर आरोप लगाए । सोलर सिस्टम से चलने वाली  लाइटस को ले  आरोप लगाए है।   सोलर सिस्टम लाइट वार्ता का मुख्य मामला रहा, रविंदर चंदेल ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है, उपभोक्ताओ को अभी तक राशि का भुगतान करने के बाद भी सोलर लाइट  क्यों नही मिली है जब कि समय बहुत बीत गया है इस कि जांच होनी चाहिए, डीसी शिमला और प्रदेश सरकार के ध्यान में मामला लाया है और  इंक्वायरी की मांग की है■■■

■■■ जवाब आया है—-

उधर इस मामले को ले कर ग्राम पंचायत थाना के प्रधान प्रताप शर्मा का इस मामले को ले कर यही कहना है  लगाए गए सभी आरोप निराधार है और तथ्य से परे है।

 

●चौपाल  समर फेस्टिवल  पहली संध्या रही  स्थानीय  कलाकारों के नाम

फोटो:

चौपाल(  डीडी) :समर फेस्टिवल चौपाल 2019 की पहली सांस्कृतिक संध्या रही रही चौपाल के नामी कलाकारों के नाम।पहली सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों बेबी नानंटा ,नरेश tangraik, विपिन खदरा ई,के साथ आमंत्रित कलाकार देवेन्द्र ठाकुर, सुलेखा चौहान, रिंकू राजपूत राहुल बेस्टा मृदुल नेगी व मुख्य आकर्षण विस्की किंग काकू चौहान ने समा बांधा।दूसरी रात्री सभी आमंत्रित कलाकारों डेनी बुशहरी,इंडियन आइडियल फेम् कृतिका तनवर, फोक किंग के नाम से पहचान बना चुके हेमंत शर्मा व सुर सम्राट का खिताब हासिल कर चुके डॉ मदन झालटा, अपनी प्रस्तुति 30 जून को देंगे।

मुख्य बिंदु—-

(हिमाचल व उत्तराखंड का न 1 बैंड रुद्रा व न 1 साउंड प्लेटिनम साउंड की स्थानीय लोगों व कलाकारों के द्वारा प्रशंसा की गई।)

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …