चौपाल में चूड़ेश्वर स्पोर्ट्स क्लब की खेलकूद प्रतियोगिता शरू

कमल शर्मा/ डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल

29 जून 2019

●चौपाल में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

●तीन दिन चलेगी प्रतियोगिता

■चौपाल: चौपाल तहसील ग्राउंड में चौपाल चूड़ेश्वर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है पहले दिन के मुख्य मुकाबले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस और नॉर्दन रेलवे का जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें वेस्ट ऑफ थ्री में दो जीरो के मुकाबले से पंजाब पुलिस विनर रही, दूसरा मुकाबला वॉलीबॉल का एचएसडीसी और साई हॉस्टल के बीच हुआ जिसमें एच्एसआई डीसी ने दो एक के मुकाबले से मैच जीत लिया वॉलीबॉल का तीसरा मुकाबला हरियाणा पुलिस  और अमरगढ़ के बीच हुआ जिसमें हरियाणा पुलिस विनर रही,यह प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी  कबड्डी के मुकाबले में साई हॉस्टल और हिमाचल सचिवालय से के बीच कड़ा मैच हुआ हाफ टाइम तक दोनों टीम का स्कोर बराबर 9 और 9 अंक रहा,।चौपाल में चूड़ेश्वर स्पोर्ट्स एवम कल्चर क्लब द्वारा आयोजित  तीन दिवसीय खेलो का विधिवत शुभारंभ हुआ जिसमें बॉलीबॉल की 6 और कब्बडी की 8 टीमें भाग ले रही हैं।ये मैचेस लीग सिस्टम से खेले जा रहे हैं ।पहले चरण में कब्बडी में चंडीगढ़ ने उना 35,22 यानी 13 अंको से पराजित किया और बॉलीबॉल में उतरी रेलवे को पंजाब पुलिस ने एकतरफा मुकाबले में पराजित किया।

फ़ोटो: चौपाल में तीन दिवसीय प्रतियोगिता

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …