चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल में नशे पर कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित

 (कमल शर्मा)

●चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल में नशे पर कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित
     ●27जून2019
  चौपाल: चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में नशा निवारण दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कल्याण अधिकारी सुरेंद्र भीमटा ने  की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ, श्रेया शर्मा इस मौके कार्यक्रम में उपस्थित रही
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्रों ने सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से बचने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर विद्यालय में  भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
भाषण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में मन्नत मैहता, ने प्रथम स्थान, कशिश चौहान ने दूसरा स्थान तथा दीक्षा ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया कनिष्ठ वर्ग में जोयल दीप्टा ने प्रथम स्थान ,अन्वेशा ने दूसरा स्थान तथा ऋषित, डोगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, चित्रकला प्रतियोगिता वर्ग में देवांशी ने पहला स्थान हिमांशु ने दूसरा स्थान तथा आदित्य सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया कनिष्ठ वर्ग में प्रकृति पानटा पहला स्थान पर तुषार चौहान ने दूसरा स्थान तथा परीक्षित ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र भीमटा ने बच्चों को नशे से दूर रहने पर सीख दी
डॉ, श्रेया शर्मा ने इस मौके संबोधित करते हुए कहा की नशा सबसे बुरी चीज है इसका सेवन किसी को भी नहीं करना चाहिए, चाहे छात्र हो आम ब्यक्ति हो कोई भी हो बस का ड्राइवर हो प्राइवेट वाहन चालक हो  जीवन में नशे से सभी को दूर रहना चाहिए इससे स्वास्थ्य को होने वाली हानी से भी डॉक्टर श्रेया ने अवगत कराया इस अवसर पर प्रिंसिपल राकेश कुमार ने नशा के खिलाफ डीएवी द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर कहा की नशे के खिलाफ समय-समय पर डीएवी पब्लिक स्कूल समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहता है उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की सीख दी और नशे से बचने के लिए प्रेरित किया इस मौके आयोजित समारोह में डीएवी स्कूल का संपूर्ण स्टाफ आईटीआई चौपाल के अध्यापक भी उपस्थित रहे पुलिस विभाग के एएसआई रमेश ने  भी नशे के खिलाफ अपने विचार रखें
फ़ोटो: चौपाल डीएवी में कार्यक्रम के मौके

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …