
(डीडी जंसटा )
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
चौपाल के बिजमल में अंडर14 खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
–24जून2019
नेरवा(सीएनबी4):रा व मा विद्यालय बिजमल में 3 दिनों से चल रही अंडर 14 बॉयज सेक्शन प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ ।समापन के मुख्य अतिथि चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा थे जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं 38 स्कूलों के 480 प्रतिभागियों को दी
और कहा खेलो से शारिरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है साथ ही खिलाड़ी अनुशासन प्रिय होता है।वर्मा ने अपनी ये चिक निधि से 31000 हजार रुपये भेट दी।प्रतियोगिता में कब्बडी में नेरवा ,बालीबाल में शेइला,शतरंज में बानी, खो खो में शाम ठा ,फोक डांस में नेरवा, त था अनुशासन में सोयल ने बाजी मारी।खेल आयोजन समिति के सचिव प्रिंसीपल रा व मा विद्यालय बिजमल दिनेश स्टेटा ने बताया कि
सफल आयोजन का क्षेय स्कूल प्रबंधन, आफ़िसल, और विजमल पंचायत की समस्त जनता को जाता है क्योंकि विद्यालय में संसाधन सिमित थे लेकिन स्थानीय जनता का सहयोग अतुलनीय रहा ।



CNB News4 Himachal Online News Portal