(कमल शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
–24जून 2019
■मौसम ने बदले तेवर मॉनसून आने के संकेत
■चौपाल की सब से ऊंची चोटी चूड़धार में काफी देर हुई बारिश
प्री-मानसून ने दे दी दस्तक
ब्यूरो (सीएनबी4)
■चौपाल सहित समूचे क्षेत्र में वर्षा की बौछार
हिमाचल….झमाझम बारिश ने तपती गर्मी से दिलाई राहत
कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी की भी चेतावनी ऊना में सवार्धिक 36.5 तापमान तो सुंदरनगर में सबसे अधिक 56 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है
(फोटो चौपाल में रिमझिम बरसात)
■चौपाल में मौसम की पहली जबरदस्त बारिश रिमझिम वर्षा मौसम चौपाल के लोगों ने वर्षा के होने से इससे भविष्य के लिए अच्छा संकेत माना है आम लोगों की राय में हो रही बारिश सेब की फसल के लिए भी लाभकारी मानी जा रही है इस वक्त की बारिश से लोगों ने गर्मी से निजात पाई है
उधर शिमला में बारिश को बौछार से आम लोगो ने गर्मी से राहत मसूस की
रिज मैदान पर बारिश में भीगते पर्यटकों ने जमकर की मस्ती
शिमला में प्री-मानसून ने हिमाचल में दस्तक दे दी है। सोमवार को हिमाचल में मौसम ने करवट ली और शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों को प्री-मानसून ने खूब भिगोया। इस दौरान झमाझम बारिश ने तपती गर्मी से लोगों को राहत दिलाई।
मौमस विभाग के अनुसार गामी 24 घंटों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि और ऊँचे स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। 28 व 29 जून तो प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहेगा और गर्मी लोगों को सताएगी।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शिमला सहित प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थानों पर पर्यटकों की भारी भीड़ है जिला शिमला की सब से ऊंची चोटी चूड़धार में धार्मिक पर्यटन पर्यटकों का तांता लगा हुआ है सोमवार को बारिश के बीच ही बाहर से आ पर्यटकों ने शिमला के रिज मैदान पर खूब मस्ती की। इन दिनों पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन ने टका बैंच पर पुलिस बैंड की व्यवस्था की हुई है। यहां लोग अपने मनपसंद गानों को सुनने के साथ साथ कुछ रूपए देकर खुद भी गाना गा सकते हैं। यह आयोजन जिला प्रशासन रेड करास की सहायता से करता है। यहां सोमवार को पर्यटक मस्ती में नाचते-गाते दिखे।
सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान ये रिकार्ड किया गया। शिमला 24.4, कुफरी 16.4, सुदंरनगर में 33.8, पालमपुर 28.5, भूंतर 32.6, , कल्पा 22.7, धर्मशाला 27.2, ऊना 36.5, मनाली 26.5, 36.5, नाहन 29.5., सोलन 29.0, कांगड़ा 31.0, मंडी 39.2, बिलासपुर 32.7, हमीरपुर 32.5, चंबा 29.2 और डलहौजी 19.0 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
इसी के साथ सुंदरनग में सबसे अधिक 56 मिलीलीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा शिमला में 18 मिमी, सोलन में 33 मिमी, ऊना में 10 मिमी, भुंतर में 5 मिमी, कुफरी में 9 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है। इसके अलावा