संजौली एचडीएफसी बैंक ने भट्टाकुफर में लगाया जागरूकता शिविर

ब्यूरो रिपोर्ट
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल 15जून 19
सँजोली एचडीएफसी बैंक ने लगाया जागरूकता शिविर
शिमला(ब्यूरो) एचडीएफसी बैंक की संजौली शाखा ने भट्टाकुफर गांव के अंतर्गत सब्जी मंडी में लोगो को बैंक की योजनाओं को ले कर एक जागरूकता शिविर बैंक मैनेजर मुरली मैहता की अध्यक्षता में लगाया

इस मौके शाखा संजौली ऋण मैंनेजर लोकिन्दर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे इस शिविर के माध्यम से दोनों प्रबंधको ने बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गौर रहे पेनेट्रेशन ड्राइव एक्टिविटी चलाई गई थी इसे ग्रमीण स्तर पर एचडीएफसी बैंक सँजोली द्वारा चलाया गया था। किसानों को इस मौके जानकारी दी गई और उनको लोन प्राप्त करने का तरीका बताया शिविर में ऑन लाइन वितय सुविधा ऋण प्राप्ति की जानकारी दी बैंक मैनजर मुरली मैहता ने बताया कि एचडीएफसी बैंक आम लोगो का बैंक है उपभोक्ताओ के घर द्वार पहुच कर तमाम फेसेलिटी प्रदान करता है इस मौके ऋण प्रबंधक लोकेंद्र ठाकुर ने शिविर मे विस्तार से ऋण प्राप्ति के बारे में

विस्तार से बताया किसानों और आम लोगो को एचडीएफसी से मिलने वाले ऋण और खाता खोलने और बैंक से मिलने वाली वितय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके सँजोली एचडीएफसी का स्टाफ और भट्टाकुफर के सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके उपस्थित रहे

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …