नारकंडा चौपाल नेरवा कुपवी बलसन में तूफान और ओलावृष्टि से भारी नुकसान

कमल शर्मा/डीडी जंसटा
     सीएनबी न्यूज़4हिमाचल 13जून19

वर्षा तूफान और ओलावृष्टि ने बरसाया  कहर
फ़सले, फल फ्रूट बर्वाद भारी नुकसान
नारकंडा/चौपाल/नेरवा(सीएनबी4)
मौसम के बदले तेवर ने बीती रात कहर बरसाया एक साथ वर्षा तूफान और ओले से नारकंडा, देहा बलसन चौपाल, के चांजु, खगना पुलबाहल सहित सभी 54 पंचायतो में फल फ्रूट और फसलों को भारी नुकसान पहुचा है
फोटो: नारकंडा में सेब को ओले से नुकसान

(डीडी जंसटाcnb4)
■तहसील नेरवा तहसील कुपवी में नुकसान
नेरवा: (सीएनबी4) बीती रात आफत बनकर आये तूफ़ान ने ऐसी तबाई मचाई कि बागवान त्राहि त्राहि कर उठे ! करीब बीस मिनट तक चले इस तेज तूफ़ान ने बम्पर फसल की ऊमीद लगाए बैठे बागवानों के सपनों को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है ! रात नौ बजे आये तूफ़ान से नेरवा की सभी 22 पंचायतों सहित तहसील कुपवी की कुछ पंचायतों में सेब और नाशपाती की फसल को व्यापक नुकसान पंहुचा है ! तूफ़ान से हुई तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेब और नाशपाती की 80 प्रतिशत फसल झड़ कर बागीचों में बिखर गई ! लोगों के बागीचे इस झड़ी हुई फसल से पूरे के पूरे भर गए हैं ! आलम यह है कि क्षेत्र में कोई भी बागीचा ऐसा नहीं बचा है जिस में बागवानों के अरमान न बिखरे हों !

सेब और नाशपाती की हजारों पेटियां झड़ने से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है ! कई जगह तो बागीचों में तूफान ने इस कद्र कहर बरपाया कि सेब के फलों से लदे पेड़ जड़ से उखड कर धराशाई हो गए है ! प्रभावित बागवानों ने सरकार से गुहार लगाईं है कि उन्हें नुकसान सरकारी मुआवजा प्रदान किया जाए !
वर्षा तूफान और ओलावृष्टि से बीती रात कई लोगों के लिए क़यामत की रात बन कर आई ! इस रात आया तूफ़ान कई घरों की छतें उड़ा ले गया ! जानकारी के अनुसार बढ़ेईला निवासी राय सिंह हेटा की तीन कमरों के मकान की छत तूफ़ान से उड़ गई ! वहीँ मनकोली न्योटी निवासी थेथरू पुत्र जुमरा की एक कमरे व बटेरा निवासी हरी दास पुत्र ध्यानु के दो कमरों के मकान की छत भी इस तूफ़ान की भेंट चढ़ गई ! कुठाड़ निवासी फ़ज़लू पुत्र रोशन दिन के घर की छत को भी तूफ़ान से काफी नुकसान पंहुचा है !

  • तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा ने बताया कि जगह जगह से घरों की छतें उड़ने एवं सेब तथा अन्य फसलों की तबाही की सूचना प्राप्त हो रही है ! सभी पटवारियों को क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं !

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …