( कमल शर्मा )
Cnb news himachal 7 जून19
चौपाल में पब्लिक स्कूलज की खेल कूद प्रतियोगिता शुरू

चौपाल: चौपाल तहसील ग्राउंड में प्राइवेट स्कूलों की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि चौपाल नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुर चंद्र मोहन ने की समारोह के विशेष अतिथि रवि अज़टा रहे, प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्चपास्ट के साथ हुआ इस प्रतियोगिता में मार्चपास्ट के मुकाबले में बीपीएस पब्लिक स्कूल प्रथम रहा और मार्चपास्ट की ट्राफी ले गया,
दूसरे स्थान पर महा माया पुब्लिक स्कूल रहा , इस मौके एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र त्यागी ने अपने सम्बोधन में आयोजित प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके मुख्य अतिथि ठाकुर चंद्र मोहन ने संबोधित करते हुए कहा, की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, उन्होंने अपने पर्सनल अकॉउंट से स्कूल प्रतियोगिता के लिए दस हजार की राशि दी ,इस मौके आनंद मार्ग स्कूल के संस्थापक अत्तर सिंह ठाकुर, डॉ, बलबीर जलटा ,चौपाल नगर पंचायत उप अध्यक्ष अंजना शर्मा, पार्षद ममता बरागटा, कमला , सागर मालिक, योगेश शर्मा, रविन्द्र दुर्गाईक, कमलेश शर्मा, रीमा शर्मा, राजेश नेगी सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे,
फोटो : चौपाल में खेल कूद प्रतियोगिता के अवसर पर
CNB News4 Himachal Online News Portal