(कमल शर्मा)
cnbnews4himachal 3 जून19
चौपाल में स्पोर्ट्स क्लब की बैठक अक्टूबर में होगी शहीद हरिसिंह समारक खेलकूद प्रतियोगिता
चौपाल: चौपाल टॉऊन हॉल में चौपाल स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक क्लब की एक आम बैठक क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा की अध्यक्षता में की गई बैठक में उतरी भारत खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और बैठक में 70/77 सदस्य ने भाग लिया, निर्णय लिया गया प्रतियोगिता अक्टूबर मास 2019 को 6 ,7,और 8 अक्टूबर को की जाए इस मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा की गई रखे गए प्रस्ताव पर सभी सदस्यो में ध्वनि मत से सहमति दी गौर तलब है इस बार यह प्रतियोगिता जून मास के बजाए अक्टूबर में की जा रही है आगे करवाने के पीछे क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा ने तर्क दिया कि अक्टूबर में प्रतियोगिता का और स्तर बढ़ाया जाएगा
सम्बोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा ने कहा कि अगली बैठक इसी सन्दर्भ में अगले मास जुलाई में की जाएगी रजनीश किमटा ने कहा शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह स्मारक उतरी भारत खेल कूद प्रतियोगिता की तिथि पहले एक दो तीन जून की हुआ करती थी , जिस में हल्का परिवर्तन किया गया है अक्टूबर में प्रतियोगिता की जाएगी , उन्होंने कहा नॉर्दन इंडिया की कब्बडी वालीबाल की 45वी प्रतियोगिता के आयोजन में इस बार महिला कब्बडी भी रखी गई है हर बार की भांति सांस्कृतिक संध्या का आयोजन ऊँचे स्तर पर किया जाएगा स्थानीय कलाकारों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।इस मौके बैठक में चौपाल नगर अध्यक्ष ठाकुर चंदर मोहन, डॉ बलवीर जालटा ग्राम पंचायत देवत की प्रधान शांता जनदेव कृष्ण शर्मा, महा सचिव गिरीश ठाकुर, रोशन किमटा , रवि अजटा, रमेश जनदेव अनिल मेघटा, देवेंद्र औकाटा केएन शर्मा, प्रताप नेगी सुरेंदर मोहन मैहता, राजेन्द्र झरटा, रविंदर चंदेल,जगदीश जिंटा संजय चौहान , दिनेश भोटा, सुरेंदर ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, हरि नंद मैहता, गुलाब सिंह जिंटा विशेष रूप से उपस्थित रहे। ■ इस मौके बैठक के समापन होनेेे से पूर्व एफ़एसी के चेयरमैन शशि चौहान प्रताप शर्माा देवदत्त शर्मा दीपक पनाइक अरुण ठाकुर भी बैठक में पहुंचे
फोटो: चौपाल स्पोर्ट्स क्लब की बैठक के मौके चर्चा करते सदस्य। अध्यक्ष संबोधित करते हुए