चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने भाजपा को मिली बढ़त के लिए जनता का जताया आभार

(कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल:

चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने भाजपा को मिली बढ़त के लिए  जनता का जताया आभार

फोटो: विधायक बलवीर वर्मा के साथ जनसमूह साथ मे बमटा पंचायत प्रधान व अन्य)
   ■चौपाल(सीएनबी4) 28 मई 19 चौपाल जिला परिषद वार्ड बमटा पहुच कर विधायक बलवीर वर्मा ने बमटा पंचायत के लोगों का लोक सभा चुनाव में बेहतर बढ़त देने के लिए धन्यवाद वाद किया और भाजपा की चौपाल निर्वाचन क्षेत्र में ऐतिहासिक बढ़त देने के लिए विधायक बलवीर वर्मा ने सभी का यहाँ आभार जताया उहोंने लोगों से कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे और यहाँ के विकास को आगे
बढ़ाएगे। बलवीर वर्मा ने कहा बमटा वर्ड के अंतर्गत उनको  “शापड़ा” फ्लोहना, झीना, बदलवाग, ननहार, मड़ावग, पुलबाहल, चांजु, थाना खगना ,थूथ, धबास सराह, लिगजार, शिलाहन, खून बघार ,देवत , सहित सभी जगह भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है कहा  चौपाल नगर पंचायत में भाजपा ने लीड ली है,
फोटो: (चौपाल के विधायक बालवीर वर्मा)
बलवीर बर्मा ने कहा जिला परिषद के तीनों वार्ड के लोगो ने भाजपा के पक्ष में दिल खोल कर वोटिंग की है जिस से विपक्ष  11999 से आगे आंकड़ा भी पार नही कर सका है कांग्रेस को 11153  वोट मिले है भाजपा को 47434 वोट मिले है बलवीर वर्मा ने कहा चौपाल  निर्वाचन क्षेत्र के लोगो ने 27000 वोटो की बढ़त दे कर एक बहुत बड़ा विश्वास जताया है उन्होंने कहा लोगो की इस भावना को कम नहीं होने देंगे लोगों की इच्छा पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे, गौर तलब है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा चुनाव के बाद से चौपाल क्षेत्र के दौरे पर है इस दौरान अपने जनसम्पर्क के मौके चुनाव में  दी बढ़त का मुद्दा ले कर लोगो के बीच जा रहे है और लोगो का इस दौरान आभार प्रकट कर रहे है

Check Also

चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष

.. चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष शिमला/चौपाल:-महाविद्यालय सोलन में अखिल …