चौपाल. के पास देहा में पिकअप गिरी 2 की मौत एक घायल

(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal
चौपाल से 30 किमी दूर देहा के पास बोलेरो पिकअप गिरी 2 की मौत एक घायल
देहा/चौपाल(cnb न्यूज़4) 27 मई 19: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला शिमला की ठियोग तहसील के देहा के पास डाहर नाला के समीप एक बोलेरो पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 3 ब्यक्तिओ में से दो की मौत हो गए है एक अन्य इस हादसे में घायल है मृतक की पहचान (1) हरि प्रसाद शर्मा पुत्र चित्र प्रसाद शर्मा (उत्तराखंड) (2) सुुनील पुत्र कमल  सिंह  गौऊ धार (देहा) शामिल है, (1) घायल सोम प्रकाश पुत्र हरि राम ग्राम सूर्यवाल (रोपड़ )धायल है, यह हादसा उस वखत पेश आया जब देहा के डाहर नाला के पास एक बोलेरो पिकप एचपी 62 /44 14 गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना होने के तुरंत बाद देहा पुलिस पुलिस थाना देहा  की पुलिस टीम  मौके पर पहुंची  और  राहत और बचाव कार्य शुरू किया  लोगों की मदद से  शवों को  बाहर निकाला  तथा पुलिस ने  घायल को  उपचार के लिए   सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया पुलिस  ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है, इस घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट पूर्व विधायक राकेश वर्मा  प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शशी दत्त शर्मा ने  शोक प्रकट किया है ।

—-गौर तलब है पिछले 3 दिन से चौपाल देहा, ठियोग में ये  लगातार तीसरा एक्सीडेंट है इन तीन हादसों में 4 लोगो की जाने जा चुकी है और 2 इन हादसों के धायल हो चुके है, चौपाल वासियों ने गहरा दुख प्रकट किया है।

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …