भीषण अग्निकांड 6 की मौत मातम का माहौल चौपाल के बिजर ( कुंमड़ा) गांव के 4 लोगो की दर्दनाक मौत 

फ़ाइल फोटो महिला और 3 मासूम बच्चे

 

भीषण अग्निकांड 6 की मौत मातम का माहौल चौपाल के बिजर( कुंमड़ा) गांव के 4 लोगो की दर्दनाक मौत 
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल- नोहरा धार (सिरमौर) आगजनी की घटना में चौपाल विधानसभा क्षेत्र के बिजर( (कुंड़ा) गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की आगजनी की घटित घटना के दौरान आग से जुलसने के कारण मौत हुई है। तहसील चौपाल के गांव बिज्जर (कुम्बडा़) निवासी लोकिन्दर ठाकुर उर्फ छोटू की पत्नी तथा तीन बच्चे इस आग जनी घटना के शिकार हो गये और ये सभी नही रहे इनकी मौत हो गई है। इस हादसे में कुल 6 लोगो की जान जा चुकी है 4 लोग चौपाल और 2 सिरमौर के है जानकारी के अनुसार लोकिन्दर ठाकुर उर्फ छोटू इस आग जनी के कारण हल्का झुलस गए है जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ ले गये है लेकिन लोकिन्दर ठाकुर की पत्नी व दो छोटी बेटी व एक छोटा बेटा इस आगजनी की चपेट आए, जिनकी मौत हो गई है, ये घटना चौपाल के कुपवी उपमंडल के साथ लगती जिला सिरमौर सीमा, *हरिपुरधार व नौहराधार के मध्य तलागणा (धंडोरी) गांव में मोहर सिंह ठाकुर  के घर बिती रात मकान में आग लगने से 06 लोगों की मौत हो गई है इस हादसे से  क्षेत्र में शोक की लहर हैं सरकार की तरफ से स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारो को हरसंभव सहायता प्रदान की है उधर चौपाल के स्थानीय विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने इस दुखद घटना पर अफसोस प्रकट किया है। चौपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महा सचिव रजनीश किमटा ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है ।

Check Also

शिक्षा मंत्री का चौपाल दौरा रद्द 7 और 8 को नही आएगे चौपाल