(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal- 4मई19
चौपाल के पूजारली में कुलिष्ट डकरेई देवता का भ्रांशी यज्ञ स्थगित ,नई तिथि शीघ्र निकलेगी ।
चौपाल(cnbnews4himachal.com) चौपाल की ग्राम पंचयात बंटा के पूजारली में कुलिष्ट डकरेई महाराज का भ्रांशी यज्ञ जो 58 वर्षो बाद आयोजन 7 मई से आरंम्भ होना था ।सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी थी तथा लोगोंमें बड़ा उत्त्साह था ।दूर दूर से श्रदालुओ के आने की संम्भावना है क्योंकि देवता प्रबन्धन सिमिति ने चौपाल के असंख्य देवताओ को न्योते भेजे है ।
देवता भंडारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य पुजारी जगड़ाह विद्या दत्त का अकस्मात स्वास्थ्य खराब होने के कारण निर्धारित तिथि में आयोजन को रोकना पड़ रहा है क्योंकि इसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ।श्रदालु परेशान न हो शीघ्र अगली तिथि की घोषणा की जाएंगी ।
फोटो: पूजारली मंदिर का सुंदर दृश्य
CNB News4 Himachal Online News Portal