चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
22-4-2024
चौपाल:- चौपाल शिमला मार्ग पर नर्सरी के पास चौपाल से लगभग चार किलोमीटर दूर एक कार एचपी 08ए-5934 दुघर्टना ग्रस्त हो गई है, जिसमें सवार पांच व्यक्ति व्यक्तियों में से 2 की मौका पर मौत हो गई है तथा 3 व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गए है जिन को प्राथमिकता उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है।
मृतक की पहचान(1) रामलाल पुत्र संतराम गांव शिल्ली डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 55 वर्ष, (2) दिपक पुत्र रामलाल गांव शिल्ली डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में की गई । और
घायलों में (1) पलका उर्फ सूमन पत्नी राम लाल गांव शिल्ली डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल उम्र करीब 50 वर्ष, (2) राजेश शर्मा पुत्र रतिया राम गांव थाना धार डाकघर भूईका तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर उम्र 28 वर्ष,(3) पंकज शर्मा पुत्र जय प्रकाश गांव धनेशलर डाकघर सनौरा तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर उम्र करीब 25 वर्ष शामिल हैं। घायल सूमन देवी को ज्यादा चोटे आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। गाड़ी में तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे जिनमें बाप व बेटे की मौका पर ही मृत्यु हो गई है थी । दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।गाड़ी माटल गांव से पुलबाहल की तरफ जा रही थी ।लेकिन चौपाल पहुंचने से पहले गाड़ी नर्सरी(चौपाल ) के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई प्रशासन द्वारा फोरी राहत के तौर पर मृतक परिवार को 25/25 हजार रुपए दिए गये है और घायलों को 10/10 हजार रूपए दिए गए ।