चौपाल में चंबी के पास कार गिरी दुर्घटना में 2 की मौत

चौपाल में चंबी के पास कार गिरी दुर्घटना में 2 की मौत
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला/चौपाल:-चौपाल मुख्यालय से करीब 18 कि मी दूर चंबी के पास ननहार बदलावग मार्ग पर  एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 2 लोगो की मौत हो गई है

फ़ाइल फोटो

मृतकों की पहचान ग्राम बदलावग राम कृष्ण शर्मा और सुरजीत कलसाईक बदलावग के रूप में की गई है राम कृष्ण शर्मा की चंबी में करियाना की दुकान थी दोनो एक ही गांव से है पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा तब पेश आया जब कार एचपी08ए 4595 चंबी की तरफ से चिवना बदलावग ननहार मार्ग पर जा रही थी  चंबी से कुछ ही दूरी पर कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई स्थानीय प्रशासन ने सरकार की तरफ से प्रभावित परिवार को रिलीफ मेनुअल के आधार पर फौरी राहत प्रदान की है।

Check Also

नेरवा के पास कार गिरी एक की मौत  

नेरवा के पास कार गिरी एक की मौत ब्यूरो रिपोर्ट शिमला/चौपाल/नेरवा: चौपाल उप मंडल के …