चूड़धार में हल्का हिमपात जारी समूचा चौपाल क्षेत्र शीत लहर की चपेट में
कमल शर्मा
शिमला/चौपाल:8दिसम्बर:-हिमाचल के मौसम के अनुरूप जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र में मौसम ने करवट बदली है धार्मिक स्थल चूड़धार में रुक रुक कर हल्का हिमपात जारी रहा। सुबह से ठंढी हवाओ के चलते तापमान गिर गया है सायंकाल कुछ देर ऊँचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फ की फाहे गिरने से चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर खिड़की से इधर चौपाल की तरफ रियूनी तक हल्की सफेद चादर बिछ गई हल्की बर्फ नाम मात्र की थी परंतु इलाके में ठंड बढ़ गई है
जिस कारण आम दिनों के मुकाबले चौपाल में लोगो की आवाजाही भी कम रही चौपाल बाजार में ईक्का दुक्का ही शटर खुला दिखा इधर हवा के साथ चौपाल बस अड्डा सिविल अस्पताल की तरफ और चौकियां चौक पर हवा में सायंकाल बर्फ की फाहे देखने को मिली लेकिन जमीन पर असर कम रहा मौसम के खराब चलते अभी फिलहाल बर्फ पड़ने की इच्छा चौपाल और आस आस पूरी होती नही दिखी फिलहाल अभी बागवानों किसानों आम लोगो को बर्फ पड़ने का और इंतजार करना पड़ेगा मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन का अलर्ट जारी है