बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष
शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया और प्रदेश में रिक्त चल रहे उपाध्यक्ष के पद को  भरा गया और सर्वसम्मति से चौपाल वासी बॉबी शुरटा को उपाध्यक्ष  बनाया गया है ,इस से पूर्व बॉबी जिला संगठन में बॉबी जिला में अध्यक्ष पद पर थी और उन्हें अब प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है बॉबी शूरटा ने इस नियुक्ति के लिए प्रदेश नेतृत्व और कार्यकारणी के सदस्यों व संगठन से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद किया है उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही ईमानदारी और मेहनत के साथ करूना मूलक नौकरी बहाली के लिए हर संभव बेहतर प्रयास वह हर तरह से कार्य करेगी।बॉबी ने कहा कि वे संगठन की मजबूती और समस्याओं के समाधान के  लिए हमेशा तत्पर रहेगी। काबिले गौर है जिला अध्यक्ष रहते बॉबी शूरटा  का और अन्य सदस्यों का  प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिल कर करुणामुलक संघ  करुणामुलक नौकरी बहाली के लिए  संध ने लंबी लड़ाई लड़ी है  बॉबी शुरटा ने कहा संघ काफी लम्बे समय से करुणामुलक नौकरी बहाली के लिए लड़ रहा है और 2022 में 432 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल भी कर चुका है  नवनिर्वाचित  प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी शूरटा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल सैंकड़ों करुणामुलकों के साथ तीन सितंबर को  मुख्यमंत्री से मिला और मुख्यमंत्री ने पूरी बात को ध्यान से सुना और जल्द करुणामुलक नॉकरी बहाली के लिए तीन महीने का समय दिया  जानकारी देते हुए कहा कि तीन महीने के अंदर करुणामुलक नौकरियां बहाली हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी  बॉबी ने कहा करुणामुलक सब कमेटी तीन महीने से पहले अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगी और उसके बाद मुद्दा कैबिनेट में जाएगा ओर अंतिम मोहर कैबिनेट में लगेगी उसके बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

फ़ाइल फोटो:अपनी मांगों को ले कर आग्रह करते हुए के मौके की तस्वीर

Check Also

डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण

Cnbnew4himachal(29-8-2024) डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण शिमला:-बालूगंज और चक्कर में बंद रोड़ की बहाली …