चौपाल ब्लॉक कांग्रेस के सुरेंद्र ठाकुर बने जनरल सेक्रेटरी

(कमल शर्मा )
CNBNews4Himachal 25अप्रैल 19
चौपाल ब्लॉक कांग्रेस के सुरेंद्र ठाकुर बने जनरल सेक्रेटरी
चौपाल: कांग्रेस में सगठनात्मक ढांचा दुरुस्त करने की चौपाल में कांग्रेस की मुहिम बरकरार है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुरेंद्र ठाकुर को चौपाल ब्लॉक कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया है , जिस की अधिसूचना प्रदेश कांग्रेस महा सचिव रजनीश किमटा ने जारी की है । चौपाल ब्लॉक कांग्रेस ने सुरेंदर ठाकुर की ताजपोशी का स्वागत किया है, पहला अवसर है ग्राम पंचायत थाना के ग्राम लौजहठ के मूल निवासी सुरेंद्र ठाकुर को कांग्रेस ने यह बड़ी ज़िमेदारी दी है, गौरतलब है 1947 के बाद इस परिवार को प्रथम बार कांग्रेस ने किसी पद से नवाजा है ऐसा माना जा रहा है सुरेंद्र ठाकुर के अच्छे रसूक के चलते कांग्रेस को राजनीति रूप से इस का आने वाले चुनाव में भी लाभ मिलेगा, इस से पूर्व सुरेंद्र ठाकुर विधानसभा चुनाव के मौके चौपाल कांग्रेस ऑफिस इंचार्ज भी रह चुके है, इस नियुक्ति का चौपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश जिंटा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मैहता, सयुक्त सचिव केएन शर्मा, संजु चौहान, राजेश चौहान, कृष्ण शर्मा, मदन सरेगटा,बलवंत नेगी, सत्या
मधाईक, रमेश जनदेव, सीताराम भागटा, मस्त राम शर्मा, सहित युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, महिला कांग्रेस , एनएसयूआई सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नियुक्ति का स्वागत किया और पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा का आभर ब्यक्त किया है

Check Also

चौपाल के निवासी “हिमांशु राज घेज़टा” को  प्रदेश कार्यकारी सदस्य बनाया गया

. चौपाल के निवासी “हिमांशु राज घेज़टा” को  प्रदेश कार्यकारी सदस्य बनाया गया ब्यूरो रिपोर्ट …