चौपाल में एसएमसी के अध्यक्ष बने गिरीश ठाकुर

चौपाल में एसएमसी के अध्यक्ष बने गिरीश ठाकुर

कमल शर्मा

शिमला/चौपाल:सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल में एसएमसी का गठन प्रिंसिपल हरि शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिस में सर्वसम्मति से गिरीश ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया, और मीनाक्षी शर्मा को उपाध्यक्ष दीपक पनाईक लोकेंद्र चौहान विनोद,मेहता,सुनील शर्मा,दया शर्मा,नीलम,कलावती,विनोद चौहान,गीता देवी,मीना चौहान,रीना देवी को सदस्य चुना गया इस से पूर्व एसएमसी के अध्यक्ष योगेश अजटा थे। नवगठित कार्यकारणी का अभिभावको और स्कूल स्टाफ और प्रधानचार्य ने स्वागत किया।

Check Also

मोहर सिंह चौहान बने शराहड़ स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष 

कमलशर्मा शिमला/चौपाल:- उपमंडल कुपवी के जीएमएस  शराहड़ स्कूल में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन …