Breaking News

चौपाल में एसएमसी के अध्यक्ष बने गिरीश ठाकुर

चौपाल में एसएमसी के अध्यक्ष बने गिरीश ठाकुर

कमल शर्मा

शिमला/चौपाल:सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल में एसएमसी का गठन प्रिंसिपल हरि शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिस में सर्वसम्मति से गिरीश ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया, और मीनाक्षी शर्मा को उपाध्यक्ष दीपक पनाईक लोकेंद्र चौहान विनोद,मेहता,सुनील शर्मा,दया शर्मा,नीलम,कलावती,विनोद चौहान,गीता देवी,मीना चौहान,रीना देवी को सदस्य चुना गया इस से पूर्व एसएमसी के अध्यक्ष योगेश अजटा थे। नवगठित कार्यकारणी का अभिभावको और स्कूल स्टाफ और प्रधानचार्य ने स्वागत किया।

Check Also

हर 15 दिन बाद नंबरदार देंगे नशे की गतिविधियों की थाने में सूचना – अनुपम कश्यप

उपायुक्त की अध्यक्षता में नंबरदारों के कार्यों की समीक्षा बैठक शिमला:-जिला में कार्यरत नंबरदारों के …