हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल
कमलशर्मा/शिमला
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 3 टिकट फाईनल कर लिए है जिस में सुजान पुर से कैप्टन रंजीत सिंह को कांग्रेस का टिकट दिया गया उनका मुकाबला अब कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से मुकाबला होगा कैप्टन बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए है पार्टी ने उन पर भरोसा जता कर टिकट दिया है। गगरेट से राकेश कालिया को कांग्रेस ने टिकट दिया गया है वे भी बीजेपी में पिछली बार टिकट न मिलने के कारण चले गए थे इस वखत उनको पार्टी ने गगरेट से टिकट दे दिया है वही कुटलहर से विवेक शर्मा को टिकट दिया गया है सूत्रों के अनुसार अन्य टिकट भी 28 अप्रैल को क्लियर होने की पूरी सम्भवना है। सभी की नजर हिमाचल की हॉट सीट सुजान पुर और धर्मशाला पर लगी है कांग्रेस सुधीर शर्मा के खिलाफ किसको उतारती है अब इस पर भी जल्दी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने की जनता में “क्योंरेसिटी” बनी हुई है