चौपाल के मड़ावग के प्रेम डोगरा ने कांग्रेस पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है

चौपाल के मड़ावग के प्रेम डोगरा ने कांग्रेस पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है


कमल शर्मा
चौपाल/शिमला:- लोकसभा चुनाव को ले कर शिमला संसदीय क्षेत्र से चौपाल के प्रेम डोगरा ने अपना दावा ठोक दिया है कांग्रेस से  टिकट के लिए आवेदन किया है प्रेम डोगरा वर्तमान में पंचायत प्रधान है चौपाल के मड़ावग के रहने वाले है  पार्टी के विभिन्न  पदों पर रह चुके है प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में लोकसभा विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए कार्य कर चुके है दिल्ली  की राजनीति से लेकर चौपाल की राजनीति तक प्रेम डोगरा का बड़ा प्रोफ़ाइल है जो वे अपनी दरखास्त के साथ पेश कर चुके हैं प्रेम डोगरा चौपाल उपमंडल से तालुक रखते है
उधर शिमला संसदीय क्षेत्र से कुल 16 आवदेन हो चुके हैं। इनमें शिमला ग्रामीण कोहबाग से पूर्व विधायक सोहन लाल, ठियोग तहसील के गांव कुठाड़ के सुरिंद्र सिंह  बनोलटा, कुपवी झोकड गांव के यशपाल तनाईक, ठियोग तहसील के गांव कनेवर के मोहन लाल बनोलटा,मशोबरा से डॉक्टर अश्वनी कुमार,कोटखाई तहसील गांव मेघछाया बघाल के मेघराज धांगटा,नाहन से गुरदयाल सिंह पवंर,बद्दी के गांव चक्कन के एडवोकेट राम कुमार,शिमला ग्रामीण  दाड़गी से धर्मिला हरनोट व पच्छाद के गांव दिलमन से डॉक्टर पंकज मुसाफिर,जुब्बल के सोलंग गांव के कौशल मुंगटा, रोहड़ू के करासा से सोहन लाल जिलटा,पझौता राजगढ़ के गांव शक़ीन के बीरेंद्र जालटा, ठियोग पराला के बुद्धि राम जस्टा, शिमला से अमित नंदा व चौपाल के मड़ोग के प्रेम डोगरा ने पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है।

 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …