चौपाल शिमला मार्ग भारी हिमपात से अवरुद्ध ●चौपाल थलन पेयजल योजना फ्रीज

 

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

कमल शर्मा
चौपाल शिमला मार्ग भारी हिमपात से अवरुद्ध
●चौपाल थलन पेयजल योजना फ्रीज हो गई है
●बिजलीदुरुस्त जल आपूर्ति बाधित
चौपाल:लगातार हिमपात के चलते चौपाल के पहाड़ भी हिमाचल के अन्य पहाड़ी इलाकों की तरह बर्फ की सफेद चादर से ढक गए है जिला शिमला और जिला सिरमौर की सब से ऊंची चोटी  चौपाल में चूड़धार धार्मिक स्थल बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है समूचे क्षेत्र में हिमपात और वर्षा होने से अन्य क्षेत्रों की तरह चौपाल शीत लहर की चपेट है जिस कारण इलाके में ठंड बढ़ गई है। काफी लंबे इंतजार के बाद हिमपात होने से बागवान और किसान काफी खुश है।
चौपाल में हिमपात के चलते चौपाल शिमला मार्ग अवरुद्ध हो गया है हिमपात वाले इलाकों से चौपाल की अंदर आबादी तक पहुचने वाली अधिकांश सड़के अभी भी बंद है हिमाचल पथ परिवहन की बसे सड़के बंद होने के कारण बसों के पहिए थम गए है आम दिनों की तरह चौपाल में तेज सर्दी के कारण लोग घरों से कम ही बाहर निकले वाहनों की अवा जाही भी कम रही हिमपात के चलते चौपाल थलन पेयजल योजना फ्रीज हो गई है लाईन बाधित हो गई है उधर चौपाल शिमला मार्ग को खोलने के लोक निर्माण विभाग के प्रयास जारी है लोग सड़क खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही चौपाल की बिजली दरुस्त है और वही चौपाल की जल आपूर्ति बाधित हो गई है सड़के खोलने की मशीनें लगी हुई है, उधर चौपाल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है चौपाल शिमला मार्ग को खोले जाने का कार्य प्रगति पर है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …