पंचायतीराज मंत्री बाद में आएगे चौपाल 31 का कार्यक्रम रद्द

पंचायतीराज मंत्री बाद में आएगे चौपाल 31 का कार्यक्रम रद्द


कमल शर्मा
चौपाल:-पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का चौपाल दौरा खराब मौसम के चलते 31जनवरी का स्थगित हो गया है सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “देईया” गांव का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था मौसम के हाई अलर्ट और वर्षा और ख़राब मौसम के चलते कार्यक्रम में बदलाव किया गया है अब हिमाचल की सरकार के मंत्री  इस कार्यक्रम के लिए बाद में आएगे प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने जानकारी देते हुए कहा है चौपाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा  फिर से बाद में जल्दी होगा मौसम के चलते कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है ।

Check Also

चौपाल की ननहार पंचायत में 30 मई को होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर केरेगे अध्यक्षता

चौपाल की ननहार पंचायत में 30 मई को होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शिक्षा …