पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बोले चौपाल की राजनीति से रुकसत होने का सवाल ही नहीं

पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बोले चौपाल की राजनीति से रुकसत होने का सवाल ही नहीं


कमल शर्मा
चौपाल:विधानसभा चुनाव के बाद चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट हिमाचल की राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए है ये बोल कर सब को सकते में डाल दिया “जय सिया राम” उन्ही की कही बात खूब वायरल हो रही है, आम लोगो के लिए ये बात सरल है लेकिन “बीजेपी विचार धारा के लोग मंगलेट के मुख से निकले शब्दो को पसंद भी कर रहे है वही चौपाल की राजनीति में उनके घोर विरोधी अब खुले रूप से बोलने लगे है कि मंगलेट “बीजेपी में जा सकते है। हालांकि चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा के कटर समर्थक इस बात को सिरे से खरिज कर रहे है लेकिन मंगलेट समर्थक इन सारी बातों पर भले ही मौन धारण किए हुए है परंतु मंगलेट का”जय सिया राम कहना”  कांग्रेस के चौपाल से वर्तमान नेता को सकूँन भले ही दे रहा है लेकिन वही मंगलेट का ये कहना चौपाल की राजनीति से रुकसत होने का सवाल ही पैदा नही इतना कहना सभी को भविष्य में परेशानी में डाल सकता है उधर सूत्रों की माने तो फरवरी और मार्च तक मंगलेट कांग्रेस में एंट्री ले सकते है 10 हजार से ज्यादा वोट लेने वालों का अच्छा होने वाला है सूत्रों की माने तो राहुल गांधी भी ग्रीन सिग्नल दे चुके है अब बारी है प्रदेश हाईकमांन की, क्या तह होगा इस पर अभी स्पष्ट तौर से कुछ कहा नही जा सकता । उधर मंगलेट ने साफ तौर पर कहा है उनकी उम्र चौपाल की राजनीति से सन्यास की नही है अभी वे 51 वर्ष के है 2 बार के चौपाल से विधायक रह चुके है एक मर्तबा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके है मंगलेट के समर्थकों ने चुटकी ले कर कहा है हो सकता है भविष्य में फिर मार्केटिंग बोर्ड में जाना पड़े? काबिले गौर है डॉ सुभाष मंगलेट कांग्रेस के सीनियर लीडर रह चुके है उनका दिल अब भी कांग्रेस के लिए भले ही धड़कता है “लेकिन कांग्रेस के भीतर आने का मार्ग  अभी भी काटो से भरा हुआ है परन्तु गंगूराम मुसाफिर सहित 7 के  करीब लोग ये ऐसे है जो हिमाचल की राजनीति के साथ साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में दम रखते है कदावर नेताओं में गिने जाते है। इसी ट्रेन में मंगलेट भी बैठे है मंगलेट तो 13706 वोट कांग्रेस और बीजेपी के विरुद्ध चौपाल से ले चुके है। जाहिर है मंगलेट को कोई भी दल हल्के में नही ले सकता। बता दे मंगलेट काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे  

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …