देओ म्हारे बसाहरूआ ” गीत रिलीज़

देओ म्हारे बसाहरूआ ” गीत रिलीज़
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला: रामपुर बुशहर के बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा द्वारा गाए गए पहाड़ी भजन “देव हमारे बसाहरूआ ”  लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह तथा लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा  यहां रिलीज किया गया। उन्होंने बाल कलाकार तथा पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की।सुर-ताल म्यूजिक के बैनर तले तैयार इस भजन का निर्माण डॉक्टर कपिल शर्मा द्वारा किया गया है l इसका संगीत पंडित अमित गंगेश्वर शर्मा तथा कैलाश केसीपी ने दिया है तथा हनी द्वारा वीडियो डायरेक्ट किया गया l देव राज जेल्टा द्वारा इस पूरी शूटिंग का ” इवेंट मैनेजमेंट ” किया  गया l  मास्टर भाविक द्वारा गाए गए इस भजन को लोगों ने शूटिंग के दौरान ही इतना पसंद किया कि लोग इस नन्हें कलाकार के साथ एक-एक करके सेल्फी लेते नजर आए l डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि पहाड़ी भजनों की श्रृंखला में भाविक का यह दूसरा गीत है,  इससे पहले कुमारसैन के आराध्य देवता कोटेश्वर महादेव की स्तुति में भी भाविक का भजन निकल चुका है l सैंकड़ों श्रद्धालु अपनी पहाड़ी वेश-भूषा में शूटिंग में भाग लेने पहुंचे l मुख्य तौर पर महिला मंडल पाटी बसाहरा की प्रधान मीना ठाकुर ने अपने पूरे मंडल समेत इस भजन की शूटिंग में भागीदारी निभायी है l

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल