लोक निर्माण मंत्री ने थाची पंचायत में किए 5 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

लोक निर्माण मंत्री ने थाची पंचायत में किए 5 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

शिमला – लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाची पंचायत के प्रवास पर रहे जहाँ पर उन्होंने लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये जिसमे 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चलाहल (थाची) के भवन का शिलान्यास तथा 2 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित कोटला भजोल उठाऊ सिंचाई परियोजना का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने कहा कि कोटला भजोल उठाऊ सिंचाई परियोजना में जो भी कमी रह रही है उसे भी जल्द दूर करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 33 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

चलाहल स्कूल में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में नवाजे मेधावी
लोक निर्माण मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चलाहल में आयोजित विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और टैब वितरित किये। उन्होंने बताया कि टैब वितरण के लिए प्रदेश में 7520 छात्राएं चयनित की गई हैं जिसमें जिला शिमला से 909 छात्राएंऔर शिमला ग्रामीण से 182 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर एक नए हिमाचल का निर्माण करना है और हिमाचल प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हम सबका परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे देश रोल मॉडल बनकर उभर रहा है। प्रदेश में बेहतर शिक्षा संस्थान और चिकित्सा संस्थान हैं जिनमें आईआईटी मंडी, आईआईएम सिरमौर, प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर आदि शामिल हैं और यहाँ से निकलकर होनहार छात्र-छात्राएं देश के कोने-कोने में प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल पुरे भारत में अग्रणी भूमिका निभा रहा है किन्तु बदलते समय के साथ यह आवश्यक है कि शिक्षकों की भी समय-समय पर ट्रेनिंग होती रहे जिससे वह विद्यार्थियों को समय अनुसार प्रतियोगिता के लिए तैयार करवा सके।उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के दृष्टिगत वर्तमान प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देने पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में पढाई करवाई जाएगी ताकि छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ का बेहतर ज्ञान हो और वह आगे चलकर वह प्रतिस्पर्धा में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले सकें। इसके अतिरिक्त, सरकारी स्कूलों में वर्दी भी अपने हिसाब से ले सकेंगे जिसके लिए एसएमसी को अधिकृत किया गया है।

लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता पर दिया बल
लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता पर बल देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि हम सब मतदान में भाग लें जिससे कि लोकतंत्र सशक्त बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे ले जाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है इसलिए युवा भी इसमें बढ़चढ़ कर योगदान दें। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे ले जाना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को हिमाचल का नंबर 1 विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा और यहाँ के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

लोक निर्माण मंत्री ने की घोषणाएं
विक्रमादित्य सिंह ने खेलचौंरा से बागी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दी दी गई है जिसके टेंडर जल्द लग जायेंगे और बघार से जगेड़ी सड़क की टारिंग और मेटलिंग हेतू 12 लाख 60 हज़ार रुपए दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, थाची पंचायत के लिए पिछले एक वर्ष में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12 लाख रुपए दिए गए हैं और आने वाले समय में विकास कार्यों को और मजबूती दी जाएगी। नलावण-कंदरेण मार्ग के टारिंग और मेटलिंग के लिए 20 लाख रुपए तथा शाहली-नलावण मार्ग के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाची से भुको मार्ग को शीघ्रतिशीघ्र पक्का करने तथा थाची में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चलाहल के लिए कबड्डी और खो-खो मैट देने की भी घोषणा की। पुरस्कार वितरण समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्रों के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल मैदान के लिए पूर्व में 20 लाख रुपए दिए गए थे जिसका कार्य भी जारी है और आने वाले समय में इस कार्य को पूरा करवाने में पूरा सहयोग दिया जायेगा ताकि छात्रों को बेहतर खेल सुविधा मिले।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर शिमला ग्रामीण कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कांग्रेस सचिव प्रदीप वर्मा, बीडीसी सदस्य फूलवती, ग्राम पंचायत प्रधान लाजवंती शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलाहल उमा देवी, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Check Also

Himachal Pradesh State Committee extends its deepest condolences on the passing of Comrade Sitaram Yechury,

Shimla:- September 13, 2024 The Communist Party of India (Marxist) Himachal Pradesh State Committee extends …