कमलशर्मा
24-11-2023
पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट हुए अचानक अस्वस्थ अस्पताल में एडमिट
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:चौपाल के पूर्व विधायक एवं प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. सुभाष मंगलेट की अचानक तबियत बिगड़ने से उनको उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है शिमला में उनकी कई दिनो से तबियत खराब चल रही थी,अस्पताल में उपचार के बाद अब मंगलेट की सेहत में काफी सुधार है
डॉ सुभाष मंगलेट के अचानक स्वास्थ्य के बिगने के कारण उनको अस्पताल में उपचार के लिए ले गए और डॉक्टर की टीम ने प्रथम प्रशिक्षण के बाद उनको तुरंत भर्ती कर दिया, जहाँ अब वे काफी ठीक है अस्वस्थ होने की खबर लगने से डॉ सुभाष मंगलेट को मिलने वालों की भारी भीड़ लग गई परिवार के सदस्यों के द्वारा बताया गया पहले से उनकी तबियत में तेजी से सुधार आया है चौपाल के पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की चिंता को ले कर उनके चाहने वालो और समर्थकों ने डॉ सुभाष मंगलेट के जल्दी स्वस्थ हो कर लौटने की कामना की है।