कमल शर्मा
चौपाल की सड़कों पर हाँफने लगा है परिवहन बेड़ा हालत खराब लोग परेशान
चौपाल:-चौपाल की सड़कों पर पंचायत और गांव तक पहुचे वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसे चौपाल में लगातार हांफ रही है जिस कारण बसों में यात्रा करने वाले लोगो के आगे गंतब्य तक न पहुचने से बजुर्गों महिलाओं बच्चो और आम लोगो को भारी दिक्कत पिछले कई दिनों से उठानी पड़ रही है। चौपाल नेरवा के मध्यम झोकड़ जानेवाली बस तो बीते दिनों नेरवा बस अड्डे से मुख्य सड़क तक पहुचते ही ब्रेक डॉन हो गई तकनीकी खराबी क्या थी मालूम नही लेकिन लोगो को परेशानी झेलनी पड़ी इतना ही नही लालपानी और नकौड़ा के मध्यम एक खटारा बस खराब होने के बाद कई दिन खड़ी रही और इसी प्रकार नेरवा फेडिच मीन्स मार्ग पर भी एक बस खराब हालत में खड़ी रही वही जुब्बल जाने वाली बस भी अनियमित रूप से कभी कभार एक दो दिन का ब्रेक दे कर चलने का मामला पेश आया है लेकिन एक हिमाचल पथ परिवहन निगम है जो चौपाल की सड़कों पर अच्छी बसे चलाने के बजाए बीमार और खटारा बसे चलाने पर आमदा है जिस कारण झोकड़ आदि पहुचने वाली बसे रास्ते मे ही हाँफ रही है। इतना ही नही सूत्रों के अनुसार चौपाल क्षेत्र में परिवहन ब्यवस्था का इतना बुरा हाल है कई बसों में कंडक्टर की जगह बदलू चल रहे जो विभाग में पेशे से चौकी दार है इसी तरह की बहुत सी और भी खमिया है जिस में सुधार के बजाए हिमाचल पथ परिवहन निगम चौपाल में सुधार के बजाए कंडक्टर की जगह चौकीदारों को बसों में भेज कर टिकट कटवा रहे है। हिमाचल पथ परिवन निगम की चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लच्चर ब्यवस्था को ले कर आम जनता में भारी रोष है लेकिन बसों के गंतब्य तक न पहुचना हर कही बसों का खराब होना आदि से लोगो को हो रही दिक्कतों से यहाँ के राजनेताओं को कुछ भी लेना देना नही है वे भी जन समस्याओं को उठाने के बजाए मौन है स्थानीय जनता ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के ध्यान में मामला ला कर चौपाल की ब्यवस्था देख रहे ट्रासपोर्ट के अधिकारियों को ब्यवस्था सही रखने और बसों के टाइम फेल न करने तथा जुब्बल आदि झोकड़ आदि आदि की तरफ चल रही बस को रोज चलाने के कड़े निर्देश देने की मांग की है।