सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो
चौपाल:-उपमंडल चौपाल वह कुपवी में जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारी, की हड़ताल विकास खंड कार्यालय परिसर चौपाल तथा कुपवी में अपनी मांगों को लेकर शांति पुर्ण ढंग से हड़ताल पर बैठे हैं । यह हड़ताल पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, विकास खंड कनिष्ठ अभियंता द्वारा पिछले दस दिनों से सरकार के खिलाफ की जा रही है । जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांग है की हमे पंचायती राज विभाग में मर्ज किया जाए । उपमंडल चौपाल वह कुपवी की 63 ग्राम पंचायतों में से 38 पंचायत सचिव तथा कुछ तकनीकी सहायक वह विकास खंड कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं ।
प्रतियोगिता चलेगी 11 अक्टूबर तक
■नेरवा में खेल कूद प्रतियोगिता: तहसील नेरूवा के काॅलेज ग्राउंड में 7 अक्टूबर 2023 से 12 वर्ष से कम आयु के छात्र व छात्राओं की जिला स्तरीय प्राथमिक खंड खेल कूद प्रतियोगिता चली है प्रतियोगिता में जिला शिमला के 21 खंडों के लगभग 1500 बच्चे भाग ले रहे है । प्रतियोगिता का समापन समापन 11 अक्टूबर को होने जा रहा है ।