सीपीएम सभी राजनैतिक दलों से आपदा से मुक़ाबला करने के लिए मिलकर कार्य करने का आग्रह करती है: संजय चौहान

सीपीएम सभी राजनैतिक दलों से आपदा से मुक़ाबला करने के लिए मिलकर कार्य करने का आग्रह करती है: संजय चौहान


ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला:-कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ज़िला शिमला की कमेटी ने पिछले दो दिनों से शिमला व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी वर्षा से हुई क्षति पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है


संजय चौहान जिला सचिव भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )ने कहा इस भारी वर्षा से शिमला व प्रदेश के अन्य हिस्सों में जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है। इस वर्षा से जिन लोगों की दुखद मृत्यु हुई है पार्टी उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती है। इस वर्षा से अभी तक प्रदेश भर में 29 से अधिक लोगो की जाने जा चुकी है अब ये अकड़ा बढ़ता जा रहा है शिमला के दो अलग हादसे सोलन और मंडी सहित विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से दब कर बहुत लोगों की जाने गई है अधिकतर घायल हो चुके है आम लोगों की बहुत बर्वादी हुई है और भी मौसम के कहर से और अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने से जिन्हें रेस्कयू किया जा रहा है। पार्टी सरकार से मांग करती है कि राहत व बचाव कार्य के साथ साथ  जिन लोगों के घर मलबे में दब गए हैं उनके पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाए जाए। इसके साथ ही जिन लोगों की इसमें मृत्य हुई है उनके परिवारों को तुरन्त उचित राहत प्रदान की जाए।
संजय चौहान ने कहा  शिमला शहर में पिछले 48 घंटो से अधिक समय से भारी वर्षा के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भूस्खलन व पेड़ो के गिरने से कई घरों को नुक़सान हुआ है और सड़के अवरुद्ध हो गई है। प्रातः करीब 7:00 से 7:30 के बीच समरहिल के शिवमन्दिर व फागली की लाल कोठी में भूस्खलन के चलते मन्दिर व घरों पर मलबा आने से काफी लोग इसमें दब गए  संजय चौहान  ने कहा प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों की साहायता से राहत कार्य चलाया जा रहा है। राहत कार्य में प्रदेश पुलिस, SDRF व अन्य एजेंसियों के साथ SSB के जवानों के द्वारा योगदान दिया जा रहा है और राहत कार्य अभी भी जारी है इस के लिए वो सभी को धन्यवाद देते है ऐसी आपदा की घड़ी में लगी वर्षा में भी राहत और बचाव कार्य कर रहे है। सीपीएम प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों से इस आपदा से मुक़ाबला करने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने का आग्रह करती है। पार्टी जनता से भी अपील करती है कि इस आपदा व संकट की घड़ी में आपसी सहयोग व सदभाव से एक दूसरे की सहायता कर इसका मुक़ाबला करे। पार्टी ने सभी कमेटियों व इकाईयों से आह्वान किया है कि इस आपदा की घड़ी में जनसहयोग से प्रभावितों की हर संभव मदद की जाए।

 

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर