Breaking News

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और उद्योग मंत्री 6को चौपाल नेरवा दौरे पर

(कमल शर्मा:चौपाल)

चौपाल उपमंडल में विगत दिनो प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान, का जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार के 2 मंत्री नेरवा तथा चौपाल आ रहे है सरकारी वह गैरसरकारी, सड़कों, भवनों, भूमि आदि का आंकलन करने वह प्रभावितों से मिलने के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट उधोग मंत्री  हर्षवर्धन चौहान वह शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर , कल का 6 अगस्त को नेरूवा आने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया हैं । प्राप्त जानकारी अनुसार कांग्रेस के संगठन महामंत्री रजनीश किमटा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। नेरूवा पहुंच पर लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में उपमंडल स्तर के विभागाध्यक्षों से बैठक करेंगे । बैठक करने के बाद प्रभावित लोगों से मिलेगे तथा आम जनमानस की समस्याएं सुनने के उपरांत चौपाल में भी लोगों के साथ बैठक की जाएगी

Check Also

चौपाल में पटवारी कानूनगो संघ हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक

चौपाल में भी पटवारी कानूनगो हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक Cnbnews4himachal 06-03-2025 चौपाल:-चौपाल में कानूनगो …