Breaking News

नेरवा शालवी नदी में डूबने से नेपाली युवक की मौत

नदी में डूबने से नेपाली युवक की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट:सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत नेरवा में शालवी नदी में एक युवक की डूब कर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है जिस की पहचान नेपाली मूल के अंकित कुमार पुत्र बीरू नेपाली वासी नेरवा भट्ठी नाला के रूप में की गई है जिस की आयु 18 वर्ष के करीब बताई गई है प्रत्यक्ष दर्शीयो ने नदी में बहते युवक को देख कर बाहर निकाला पुलिस ने मौका पर पहुच कर जिसे सिविल अस्पताल नेरवा पहुचाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर ने प्रभावित परिवार को फौरी के तौर पर 10 हजार रुपय को नगद राशी प्रदान

Check Also

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड : विक्रमादित्य सिंह

रोटरी क्लब शिमला ने नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से सुन्नी में मेगा मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य …