(ब्यूरो रिपोर्ट:शिमला:
(कमल शर्मा)
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला:(2जून):आज ज़िला शिमला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र में राज्य स्तरीय कोली समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके उन्होंने कहा महा सम्मेलन में शामिल होकर अत्यंत हर्षित हूँ।प्रदेश की विकास यात्रा में कोली समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और इनका संतुलित और समग्र विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज ज़िला शिमला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों के आशीर्वाद ने उन्हें अभिभूत कर दिया है और यहां पर उपस्थित लोगों के प्रेम, आदर और सहयोग को वे कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल बरागटा जयसिंगपुर से विधायक यादविन्द्र गोमा सहित सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति बरिष्ठ नागरिक पार्टी कार्यकर्ता चुने हुए प्रतिनिधि सहित सभी विशेष रुप से उपस्थित रहें।