नेरवा तहसील के टिककरी पंचायत में एक ब्यक्ति की गिर कर मौत
सीएनबीन्यूज़4 (ब्यूरो)
चौपाल/नेरवा:(2मई):-तहसील नेरूवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिक्करी में बीती रात अनिल कुमार पुत्र बेली राम गांव जुंघल डाकघर टिक्करी तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 24 वर्ष की गिर कर मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है । इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आगे की कार्यवाही कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया।प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना हिंचाडा़ (टिक्करी) में हुई मालूम पड़ी । जानकारी के अनुसार अनिल कुमार खच्चरों को चलाकर अपना व्यवसाय करता था जिन की गिर कर मौत हो गई है मृतक व्यक्ति के शव का सिविल अस्पताल नेरूवा में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है प्रशासन द्वारा 25 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिये गये है ।