Breaking News

चौपाल में एन एस चौहान ने संभाला एसडीएम का पदभार

कमल शर्मा
चौपाल में एन एस चौहान ने संभाला एसडीएम का पदभार

चौपाल(ब्यूरो):-चौपाल उपमण्डल में एनएस चौहान ने एसडीएम का पदभार सम्भाल लिया है।एचएएस अधिकारी एनएस चौहान के पास एसडीएम कुपवी का भी एडिशनल चार्ज रहेगा। इस से पूर्व चौपाल में चेत सिंह एसडीएम चौपाल रहे इनका कार्यकाल  पूर्ण होने के उपरांत चेत सिंह को प्रदेश सरकार ने शिमला– “क़ी”–पोस्ट पर पोस्टिंग दे कर चौपाल से शिमला में एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च नियुक्त किया है।काबिले गौर है हिमाचल सरकार का ये डिपार्टमेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है  2015 के एचएस अधिकारी चेत सिंह को वहाँ चौपाल में कार्यकाल पूरा होने पर तैनाती दी गई। काबिले गौर है अब चौपाल के एसडीएम एनएस चौहान और चेत सिंह दोनों अधिकारी पुराने स्टेशन पर रहने के उपरांत लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ गए कुपवी और चौपाल के लोग भावुक हो कर आँखों मे आंसू ले कर कुपवी से एनएस चौहान के चौपाल जाने पर और चेत सिंह के चौपाल से चले जाने पर भावुक हो गए ।

 

Check Also

हर 15 दिन बाद नंबरदार देंगे नशे की गतिविधियों की थाने में सूचना – अनुपम कश्यप

उपायुक्त की अध्यक्षता में नंबरदारों के कार्यों की समीक्षा बैठक शिमला:-जिला में कार्यरत नंबरदारों के …