चौपाल:(19अप्रैल):-मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है तेज तूफान और हल्की बारिश ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है सेब सीजन की तरफ बागवानों और किसानों का ध्यान है ऐसे में मौसम के बदले तेवर से ओले पड़ने का खतरा मंडरा रहा है।फ़लवरिंग सीजन है ठंड का असर सीजन को ज्यादा प्रभावित करता है वही वर्षा के कारण बागवान अगली स्प्रे न कर पाने की वजह से मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे है उधर मौसम के बदलने से ऊपरी क्षेत्र चौपाल के आस पास ठंड बढ़ गई है। नेरवा तथा आस पास शालू नदी किनारे बसर करने वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा से तापमान में गिरावट आई है। मौसम के कारण ठंड बढ़ने से चौपाल में भी चहल पहल आम दिनों की अपेक्षा कम रही ।____________________
Check Also
प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …