कमल शर्मा
चौपाल:(11अप्रैल):चौपाल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराह के प्रधान नरेंद्र सिंह झरटा का निलंबन प्रदेश सरकार ने निरस्त कर दिया है, इस
संदर्भ में डीसी शिमला आदित्य नेगी ने ऑर्डर पास कर पंचायत प्रधान नरेंद्र सिंह को प्रधान पद पर पुनः बहाल कर प्रधान द्वारा प्रयोग की जाने वाली सभी शक्तियों को बहाल कर दिया है नरेंद्र सिंह के विरूद्ध सभी लगे आरोप सही न पाए जाने के बाद उनको बहाल किया गया है। बीडीओ चौपाल तन्मय कंवर द्वारा उनके कार्यालय की तैयार रिपोर्ट के आधार पर नरेंद्र सिंह को पंचायत प्रधान पद से निलंबित किया गया था अब डीडी द्वारा जांच रिपोर्ट के बाद नरेंद्र सिंह झरटा को सराह के पंचायत प्रधान पद पर पुराने आदेशो को रद कर बहाल कर दिया है__________