Breaking News

सभी मंडियों में सेब व अन्य फसलें वजन के हिसाब से बेची जाए: संयुक्त किसान मंच

सभी मंडियों में सेब व अन्य फसलें वजन के हिसाब से बेची जाए: संयुक्त किसान मंच

शिमला:(ब्यूरो)-संयुक्त किसान मंच ने कहा प्रदेश की सभी मंडियों में सेब व अन्य सभी फसलें वजन के हिसाब से बेची जाए। सयुक्त किसान मंच के सयोजक व  सह संयोजक हरीश चौहान और  संजय चौहान ने यह बात एक सयुक्त बयान में कही है कहा लम्बे संघर्ष के बाद सरकार ने संयुक्त किसान मंच द्वारा 20 सूत्रीय मांगपत्र में शामिल मांग संख्या 9 को मानकर इसे लागू करने का निर्णय लिया है!इसमे मांग की गई थी कि  एपीएमसी कानून, 2005 के प्रावधान के अनुसार “प्रदेश की सभी मंडियों में सेब व अन्य सभी फसलें वजन के हिसाब से बेची जाए”।आशा है कि सरकार 20 सूत्रीय मांगपत्र की अन्य मांगों पर भी शीघ्र अमल करेंगी तथा बागवानों का शोषण रोकने के लिए एपीएमसी एक्ट , 2005, एचपी Metrology Act, 2009 व HP Passengers and Goods Taxation Act, 1955 के प्रावधानों को प्राथमिकता से लागू कर यूनिवर्सल कार्टन व माल भाड़ा Per KM Per Quintal के हिसाब से करने का निर्णय भी शीघ्र लेगी और इसे इसी सेब सीजन से लागू करेगी!

Check Also

चौपाल में पटवारी कानूनगो संघ हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक

चौपाल में भी पटवारी कानूनगो हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक Cnbnews4himachal 06-03-2025 चौपाल:-चौपाल में कानूनगो …