चौपाल के कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा को बढ़ी जिम्मेदारी

कमल शर्मा

चौपाल:(ब्यूरो):कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम शिमला चुनाव को ले कर बढ़ी जिमेदारी सौपी है सुरेंद्र शर्मा को चुनाव के मध्य नजर इलेक्शन कैम्पेन कमेटी का सदस्य बनाया है पूर्व मेयर आदर्श सूद सहित ये इस कमेटी में 4 लोग नामजद किए गए कुछ अन्य4 को भी कंट्रोल रूम। की जिम्मेदारी सौपी जा चुकी है सुरेंद्र शर्मा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से राजनीति में काफी सक्रिय है चौपाल के लोगो के सरकार से काम भी करवाया रहे है अब शिमला की सियासत में भी अपना सहयोग देने की मंशा से आगे आ चुके है सुरेंद्र शर्मा गांधी परिवार प्रियंका गांधी  और राहुल गांधी के काफी करीबी है बदौलत इसके चौपाल के लिए तो सरकार से लोगों को ले कर मिलते रहते लेकिन अब शिमला नगर निगम के चुनाव में संगठन की तरफ से बढ़ा रोल मिलने से सुरेंद्र शर्मा समर्थक चौपाल व मड़ावग में गदगद है। कांग्रेस के युवा नेता अनीश दीवान ने सुरेंद्र शर्मा को इसी तरह आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी है।

नेरवा में अग्निश्मन केंद्र खोले जाने की मांग
नेरवा:(ब्यूरो):नेरवा के क्लारा गांव में मकान को लगी आग के बाद से नेरवा वासियों की अग्निश्मन केंद्र नेरवा में खोले जाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया। लोग मुख्यमंत्री से मांग कर रहे है कि चौपाल से नेरवा 25 कि मीटर दूर है वहाँ से नेरवा पहुचने में देर हो जाती है इस लिए नेरवा में अग्निश्मन केंद्र जल्द से जल्द खोला जाए।

Check Also

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न’ Cnbnews4himachal.com …