सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो
29 मार्च 2023
शिमला:-गेयटी ड्रामैटिक सोसाइटी शिमला एवं भाषा संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शिमला में आयोजित 12 दिवसीय नाट्य उत्सव के अंतर्गत शिमला नगर एवं प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मीयों को सम्मानित किया जा रहा है ।
नाट्यानुकृति संस्था शिमला के अध्यक्ष संजय सूद ने प्रदेश सरकार, भाषा संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर निदेशक डॉ पंकज ललित का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सम्मान प्रदान कर समस्त वरिष्ठ रंगकर्मीयों को जो आदर प्रदान किया है उसके लिए सभी रंगकर्मी आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से जहां वरिष्ठ रंगकर्मी में नई उर्जा प्रस्फुटित हुई वही जिम्मेदारी का भाव भी उभरा है। आने वाले समय मेंन केवल शिमला अपितु प्रदेश में रंगकर्म और अधिक गति प्रदान करेगा और विभागीय सहयोग यथावत प्राप्त होता रहेगा।12 दिवसीय समारोह में प्रवीण चांदला, भूपेंद्र शर्मा एवं उनकी सहधर्मिणी, देवेंद्र शर्मा, प्रो कमल मनोहर शर्मा, जवाहर कौल एंव धर्मपत्नी भारती कुठियाला, परमेश शर्मा, सुरेंद्र गिल, प्रो कैलाश आहलूवालिया, सीमा शर्मा, दयाल प्रसाद, श्रीनिवास जोशी, नरेंद्र चौहान, अमला राय, आरती सूद गुप्ता ,देवेश शर्मा, संजय सूद, देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं प्रवेश जस्सल। को सम्मान प्रदान किया गया।