शिमला(ब्यूरो):-जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि खंड विकास अधिकारी नारकंडा, जुब्बल, कोटखाई, बसंतपुर, टूटू, कुपवी , मशोबरा, ठियोग , रोहडू, चौपाल को पुनरीक्षण अधिकारी मतदाता सूचियों के लिए नियुक्त किया गया है.उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप 13 मार्च 2023 को प्रकाशित किया जाएगा तथा दावे एवं आपत्तियों के लिए 14 मार्च 18 मार्च 2023 की तिथि निर्धारित की गई है.उपायुक्त ने जानकारी दी कि दावे एवं आपत्तियों पर निर्णय पुनरीक्षण अधिकारियों द्वारा 23 मार्च 2023 तक किया जाएगा तथा इन दिनों पर जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत के समक्ष अपील 27 मार्च 2023 तक की जा सकती है और इन अपीलों पर अंतिम दे दें जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा 29 मार्च 2023 तक लिया जाएगा.आदित्य नेगी ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 31 मार्च 2023 तक कर दिया जाएगा.