कमल शर्मा
चौपाल में बुजुर्गों के लिए लगा मेला एसडीएम ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
चौपाल:चौपाल मुख्यालय पर मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में हेल्प एज इंडिया के साथ संयुक्त रूप से बुजुर्गों के लिए एक मेला आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने की इस मौके समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ता एवं यहां जुटी अपार भीड़ ने मुख्य अतिथि चेत सिंह का फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया आयोजित समारोह में इस मौके मानव कल्याण सेवा समिति के निर्देशक केशव राम लोदटा ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने जेनरेशन गैप पर विस्तार से प्रकाश डाला बुजुर्गों और युवाओं के बीज बढ़ रहे जेनरेशन गैप पर चिंता जाहिर करते हुए विस्तार से कार्यक्रम के बारे में बताया कहां यह कार्यक्रम इसी उद्देश्य से जागरूक करने के लिए रखा गया है इस मौके मुख्य अतिथि एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा बुजुर्गों का मान सम्मान किया जाना चाहिए अपने बाल बच्चों से बुजुर्ग माता-पिता को बहुत सारी उम्मीदें बंधी ही रहती है सभी बातों का ख्याल रखकर जरूरी है बुजुर्गों की बात को महत्व दिया जाए, और उनके सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दे उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि बढ़ रहे जेनरेशन गैप को कम करने में अपनी अहम भूमिका निभाए बुजुर्गों की भावनाओं को समझे और अच्छे नागरिक की तरह उनके सम्मान में कभी कमी ना आने दे ,उन्होंने कहा बजुर्गों का आशीर्वाद जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस मौके एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा ब्यक्तिगत तौर और प्रशासनिक स्तर पर जो उनसे बन पाएगा बजुर्गों के लिए जरूर करेंगे । इस मौके एसडीएम ने यहां उपस्थित बुजुर्गों को सम्मानित किया इस मौके प्रतिष्ठित एवं गणमान्य बुजुर्गों सहित सामाजिक कार्यकर्ता विजय जुरटा एवं प्रिंसिपल योगेश शर्मा सहित अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।