कमल शर्मा
नेरवा में सात मार्च से शुरू अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 3 दिन चलेगी प्रतियोगिता
चौपाल:-आज सात मार्च से चौपाल के विकास खंड विकास अधिकारी तन्मय कंवर वह विकास खंड के कर्मचारियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय ‘पंचायती स्तरीय’ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए कबड्डी, रस्साकसी,वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । पंचायती स्तरीय महिला खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता नेरूवा कालेज मैदान में आज से शुरू होने जा रही है, जो 9 मार्च तक चलेगी । जानकारी मुताबिक विकास खंड कार्यालय चौपाल के अंतर्गत 48 ग्राम पंचायतों की महिलाओं की कबड्डी में 37 टीमें, रस्साकसी में 47 और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी । इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी महिलाओं की संख्या 1500 के करीब रहेगी, और इसके अतिरिक्त खेलों को आयोजित करवाने वाले वह दर्शकों की अत्यधिक संख्या रहेगी । इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न घरेलू उत्पादनों वह खाद्य्य सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा । उपमंडल चौपाल के अंतर्गत महिलाओं के लिए प्रशासनिक तौर पर करवाई जा रही खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पहली बार हो रहा है । 9 मार्च को पंचायती राज मंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, वह प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा महिला दिवस के अंतिम दिन के कार्यक्रम में शामिल होंगे