कमलशर्मा: चौपाल
4-3-2023
चौपाल पुलिस थाना में व्यापार मंडल के साथ एक आवश्यक बैठक संपन्न

चौपाल:-चौपाल पुलिस थाना में एसएचओ शिव कुमार की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के साथ एक आवश्यक बैठक की गई इस बैठक में विशेष तौर से अड्डा प्रभारी एचआरटीसी को भी मीटिंग में बुलाया गया था इस मौके बैठक में ट्रेफिक ईशू कानून ब्यवस्था, बहार से आने वाले मजदूरों आदि का पंजीकरण, तथा दुकानो ढाबे आदि में कार्य पर रखे अन्य राज्य के मुनीम बहार से आने वाले नेपाली मजदूर रेहड़ी फड़ी और फेरी इत्यादि करने वालों का पंजीकरण सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श बैठक में किया गया तथा दुकानों के आगे फलसब्जी आदि की क्रेट्स दुकान से सड़क पर न रखने समान सड़क पर न रखे जाने व बाजार में बेतरतीव वाहनो को पार्क न करने पर बैठक में चर्चा कर निर्देश दिए गए कानून का पालन करे बैठक में ट्रेफिक जाम पर भी डिसकस किया गया सफाई आदि का ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए । नशा के जाल में फंस रहे युवाओं के प्रति बैठक में सभी ने अपनी चिंता जाहिर की पुलिस ने भरोसा दिलाया नशा का बिजनेस करने वालो को बक्शा नही जाएगा बैठक में उपस्थित सभी से आग्रह भी किया गया नशेड़ीयो और नशा का कारोबार करने वालो को पकड़वाने में पुलिस के मददगार बने पुलिस ने भरोसा दिलाया नशाखोरी करने वालों की सूचना देने वालो का नाम पुलिस गुप्त रखेगी इस बैठक में पुलिस स्टाफ सहित चौपाल ब्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चंदेल श्यामानंद मैहता, दीपक चंदेल रघुवीर मैहता पवन पनाईक सुरेंद्र नेगी,मेहर सिंह,खेम राज सहित अन्य मौजूद रहे।

CNB News4 Himachal Online News Portal